मध्य प्रदेश का एक ऐसा हैंडपंप जिससे निकलता है पानी की जगह शराब!
Oct 12, 2022, 15:21 PM IST
Madhya Pradesh News: सोशल मीडिया पर एक हैंडपंप काफी सुर्खियां बटोर रही है. वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे दरअसल मध्य प्रदेश के गुना में एक हैंडपंप है जिससे पानी की जगह शराब निकलती है. दरअसल कुछ अवैध शराब कारोबारियों ने जमीन में शराब से भरी टंकियां फिट कर दी थीं और ऊपर हैंडपंप लगा दिया ताकि लोगों को संदेह ना हो कि यहां हैंडपंप में पानी की जगह शराब आती है... देखें वीडियो