ICC T20 World Cup के ऐसे रिकॉर्ड जिसे तोड़ने किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल!
T20 World Cup: टी 20 विश्व कप का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर ICC टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज़ हो चुका है हालांकि अभी क्वालीफायर मैच खेले जा रहे है. सुपर -12 की शुरुआत अगले हफ्ते से शुरु होगी टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ रिकोर्ड आपको बताते है. आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इस विश्व कप के तमाम संस्करणों में कई तरह के रिकॉर्ड बने हैं. 2007 में अपनी कप्तानी में भारत को पहला एडिशन जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 32 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है. ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भारत के लिए टी20 विश्व कप में सर्वाधिक 26 विकेट लिए हैं. अभी तक सिर्फ एक ही टीम दो बार टी20 विश्व कप जीतने में कामयाब रही है और ये टीम है वेस्टइंडीज. इस टीम ने 2012 और 2016 में विश्व कप अपने नाम किया था.साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 23 कैच लपकने का रिकॉर्ड है. टी20 विश्व कप में दो शतक सिर्फ क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 2007 में साउथ अफ्रीका और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाए थे. किसी भी मेजबान देश ने टी20 विश्व कप नहीं जीता है और ना ही किसी मौजूदा चैम्पियन ने. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ही कर रहा है. 2014 में खिताब अपने नाम करने वाली श्रीलंका के नाम टॉप टीम स्कोर का रिकॉर्ड है. इस टीम ने केन्या के खिलाफ 2007 में छह विकेट पर 260 रन बनाए थे. श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए हैं. टी20 विश्व कप में पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ली थी. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक 41 विकेट लिये हैं. टी20 विश्व कप में न्यूनतम स्कोर 39 रन है जो निदरलैंड्स ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. टी20 विश्व कप में एकमात्र बॉल आउट भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में हुआ था. इसके बाद से एक ओवर का एलिमिनेटर या सुपर ओवर खेला जाता रहा है.