Bike Caught Fire: 10 दिनों पहले खरीदी थी बाइक, अचानक लगी आग!
Nov 12, 2022, 12:06 PM IST
Gondia Video: महाराष्ट्र के गोंदिया से एक भयंकर घटना सामने आ रही है, जहां चलती बाइक में अचानक से आग लग जाती है. बताया जा रहा है कि बाइक बस 10 दिनों पहले ही खरीदी गई थी. वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे धूं-धूं कर बाइक जल रही है. बाइक पर पति-पत्नी सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बची. देखें वीडियो