Ratan Tata Death: सुधा मूर्ति के लिए जब रतन टाटा ने किया इतना बड़ा काम!
Ratan Tata Death: राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि "रतन टाटा की मौत के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. वे सच्चे अर्थों में करुणामयी, लोगों के प्रति विचारशील टाटा थे. ऐसे लोगों का मिलना बहुत मुश्किल है, जीवन के इतने सालों में मैंने ऐसा सिर्फ एक ही व्यक्ति देखा है. वे जो सोचते थे, वही बोलते थे और वही उनके दिल में होता था. यह मेरे लिए एक निजी क्षति की तरह है."