Lucknow: मेरी बहन को मज़हब बदलने के लिए फोर्स कर रहा था सूफियान- निधि का बहन
Nov 16, 2022, 18:05 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां सूफियान नाम के एक लड़के ने निधि नाम की लड़की को शादी से लिए मज़हब बदलने के लिए फोर्स कर रहा था. लेकिन जब निधि ने इस बात से इंकार किया तो सुफियान ने उसे 4 मंजिला छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई, ज़ी मीडिया की टीम ने निधि के घर वालों से बात करने की कोशिश की जिसके बाद निधि की बहन ने सारी आप बीती सुनाई... क्या कहा निधि की बहन ने सुनिए