सुहाना ख़ान का साड़ी लुक वायरल; हॉटनेस देख उड़ जाएंगे होश
Apr 03, 2023, 16:33 PM IST
Suhana Khan Latest Video: शाहरुख़ ख़ान की लाडली और सबसे पॉपुरल स्टारकिट सुहाना ख़ान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में सुहाना साड़ी में बिजलियां गिराती नज़र आ रही हैं. उनकी हॉटनेस देखकर निगाहें हटाना मुश्किल हो रहा है. सुहाना के सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चे हैं.