बॉस के टार्चर से था परेशान सुमित, सुसाइड करने से पहले किया वीडियो जारी!
Dec 07, 2022, 16:29 PM IST
Bihar Crime News: नालंदा में बीते रविवार की देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामला बिहार शरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र सोहन कुंआ के क़रीब का है. मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र अहियापुर मुसहरी गांव निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र सुमित कुमार (29) के रूप में किया गया है. मृतक सुमित का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रो-रोकर अपना दर्द बयां कर रहा है. और कह रहा है कि उसे सावित्री पैलेस होटल में मुकेश सर, विजय सर और संजय सर ने बुलाकर मेंटली टॉर्चर किया. मुझे डर लग रहा है समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं? मैं बहुत डरा सहमा हूं. मेरे मौत के जिम्मेदार यही तीन लोग हैं. सुमित ने मरने से पहले अपनी पूरी आप-बीती वीडियो के जरिए लोगों को बता दी और फिर सुसाइड कर लिया, देखें वीडियो.....