Sunil Saraf Harsh Firing: कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का `तमंचे पर डिस्को` हुआ वायरल!
Sunil Saraf Harsh Firing: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल ज़िले से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ (Sunil Saraf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो नए साल की पार्टी का बताया जा रहा है, जिसमें नये साल के जश्न पर सुनील सराफ तमंचे पर डिस्को करते दिख रहे हैं. साथ ही स्टेज पर अपनी पिस्तौल से फायर करते हुए भी वीडियो में दिख रहे हैं.