सुनीता केजरीवाल ने सुनाया केजरीवाल का इमोशनल मैसेज, आखिरी लाइन कर देगी भावुक!
मो0 अल्ताफ अली Thu, 28 Mar 2024-12:09 pm,
Sunita Kejriwal Press Conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि "कल शाम मैंने अरविंद जी से जेल में मुलाकात की. दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान होना चाहिए. इस बात पर केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर केस कर दिया, क्या वे दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं?. अरविंद जी ने मुझसे कहा इस शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज़्यादा छापेमारी की अभी तक किसी भी छापेमारी में पैसा बरामद नहीं हुए. अरविंद जी ने कहा है कि इसका खुलासा वे 28 मार्च को अदालत में करेंगे. वे इसका सबूत भी देंगे. अरविंद जी ने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन मेरी आत्मा आप सबके बीच है."