Sunny Leone Video: सनी लियोनी का ग्लैमरस लुक, डीपनेक ड्रेस में बिखेरा जलवा
Apr 15, 2023, 20:01 PM IST
Sunny Leone Video: अपने डांसिंग स्किल को लेकर सनी लियोनी हमेशा चर्चा में रहती हैं. उन्होंने कभी 'बेबी डॉल' बनकर लोगों का दिल जीता, तो कभी 'चार बोतल वोडका' में ज़बरदस्त ठुमके लगाकर फैंस को मदहोश कर दिया. एक्ट्रेस हाल ही में एक इंवेट में नज़र आईं. आते ही सनी लियोन के लुक पर सबकी नज़रें ठहर गईं, सनी ने वन पीस डीपनेक की ड्रेस कैरी की हुई थी, जिसमें वो हमेशा की तरह ग्लैमरस लग रही थीं.