Bella Hadid: फिलिस्तीन का सपोर्ट करना इस एक्ट्रेस को पड़ा भारी, गवांई नौकरी
Aug 26, 2022, 00:18 AM IST
Bella Hadid: अमेरिकी सुपरमॉडल और एक्ट्रेस "बेला हदीद" सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस चर्चा की वजह है उनका फिलिस्तीन को सपोर्ट करना, दरअसल "बेला हदीद" ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिलिस्तीन को सपोर्ट करने के कारण उन्हें अपनी नौकरी गंवाना पड़ी साथ ही बहुत सारे दोस्त उनसे रिश्ता तोड़ चुके हैं. देखें पूरी खबर