CJI चंद्रचूड़ के हाथों सुप्रीम कोर्ट को नई सौगात, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा फायदा!
Mar 21, 2024, 19:35 PM IST
Supreme Court CJI: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक्सेसिबिलिटी हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हमने एक एक्सेसिबिलिटी हेल्प डेस्क की शुरूआत की है, यह हमारे मिशन की निरंतरता में है जो न्यायमूर्ति रवींद्र भट्ट की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ शुरू की गई है. सभी सेवाएं इस सेंटर में उपलब्ध होंगी, यहां पर वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाएं सहित अन्य लोगों को जानकारी प्राप्त करने में सुविधा होगी."