Gujarat Tower Blast: सूरत के उतरन पावर प्लांट को उड़ाया तो लोगों को याद आया नोएडा का ट्वीन टावर!
Mar 21, 2023, 13:42 PM IST
Gujarat Tower Blast Live Video: गुजरात के सूरत में 30 साल पुराने कूलिंग टावर उतरन पावर प्लांट को विस्फोट से गिराया गया. 85 मीटर ऊंचे और 72 मीटर चौड़ाई वाला उतरन पावर प्लांट विस्फोट के साथ ही कुछ सेकेंड में जमीन में समा गई. इसको देख रहे लोगों को पिछला साल यूपी के नोएडा का ट्वीन टावर याद आ गया. उसे भी इसी तरह विस्फोट करके उड़ाया गया था. देखें रिपोर्ट