surveen chawla at airport: सुरवीन चावला दिखी हॉट लुक में, फैंस ने बोला `हेट स्टोरी 2` की दिलाई याद
Jul 02, 2023, 12:42 PM IST
surveen chawla at airport: हेट स्टोरी एक्ट्रेस सुरवीन चावला यूं तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन हालं ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हैं.काफी हॉट लुक में नजर आ रहा हैं. सुरवीन ने ओवरसाइज जैकेट के साथ डेनिम शॉर्ट्स पेयर किया है. उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए आखों पर काले चश्मे लगाई हैं. और साथ में ही एक बैग भी कैरी किया है. पैपराजी को खूब सारे फ्लाइंग किस दिये और काफी खुश दिख रही हैं. ऐसा माना जा रहा हैं की वह लंदन से छुट्टियां मना कर वापस आ रही हैं.