Video: सुशील मोदी का नीतीश पर तंज, पार्टी को 44 सीट भी नहीं जीता पाए और अब पीएम बनना चाहते हैं!

Dec 12, 2023, 21:02 PM IST

Sushil Kumar Modi: राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस सांसद के पास 200 करोड़ रुपये मिलने पर कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी करार दिया. उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान इतनी चली और इतनी बिक्री हुई कि उनके एक फ्रेंचाइजी जो धीरज साहू हैं. उनके यहां 300 करोड़ रुपये अब तक मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी न खाएंगे और न खाने देंगे. सुशील मोदी ने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने पर कार्रवाई को सही ठहराया. उन्होंने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह पर शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर इस बात को लेकर भी तंज कसा कि वे लोकसभा चुनाव में झारखंड और यूपी में प्रचार करने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी को बिहार में 44 सीट भी नहीं जीता सकता वो भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link