सुशील कुमार मोदी ने सदन में दो हज़ार रुपये के नोट बंद करने की मांग उठाई है!
Dec 13, 2022, 10:31 AM IST
Sushil Kumar Modi: भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने सदन में दो हज़ार रुपये के नोट बंद करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि सरकार को इन नोटों को धीरे-धीरे चलन से बाहर करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों के पास ये नोट हैं, उन्हें इनको जमा करने के लिए दो साल का वक़्त दिया जाना चाहिए. उन्होंने शून्य काल में ये मामला उठाते हुए कहा कि एटीएम में दो हज़ार रुपये के नोट गायब हो गए हैं और इस तरह कि अफ़वाह है कि जल्दी ही ये नोट वैध नहीं रहेंगे.