Video: सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, बताया लव लाइफ की हकीकत
Jul 15, 2022, 21:14 PM IST
Video: आखिरकार सुष्मिता सेन ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ दी है. आईपीएल के जनक कहे जाने वाले ललित मोदी ने 14 जुन को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड ऐक्ट्रस सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हाफ बताया था. ललित मोदी ने अपने ट्वीट में यहां तक लिख दिया कि जल्द ही वे सुष्मिता सेन से शादी करेंगे. इस पर सोशल मीडिया पर आंधी आ गई थी. लोगो ने उन दोनो को बधाई देनी शुरू कर दी थी. लेकिन अब सुष्मिता सेन ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के साथ की फोटो शेयर की है. सुष्मिता ने ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते पर इशारों-इशारों में इस पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है. फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा- ‘ना ही शादी, ना ही सगाई. फिलहाल मैं अपने हैप्पी प्लेस में हूं. बस अपार प्यार है'. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो