Swimming Pool: स्विमिंग पूल में बच्चों को भेजने से पहले इस वीडियो को जरूर देखें!

मो0 अल्ताफ अली Sat, 25 May 2024-5:10 pm,

Swimming Pool Precautions: अगर आप के बच्चे भी वाटर पार्क या स्विमिंग पूल जाने की जिद करते हैं. तो उनकी जिद पूरी करने से पहले इस वीडियो को देख लें... छोटे बच्चें को स्विमिंग पूल में खेलने में मजा तो आता है, और उन्हें गर्मी से राहत भी मिलती है, लेकिन ये उनकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित होता है. स्विमिंग पूल में खेलने के दौरान बच्चों के मुंह में काफी ज्यादा पानी चला जाता है. जिससे उन्हें खांसी-जुखाम और इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा आपको बता दें कि स्विमिंग पूल के पानी को साफ दिखाने के लिए उसमें Muriatic Acid OR CLORINE मिलाई जाती है, लेकिन वह पानी काफी गंदा होता है, क्योंकि सैकड़ों लोगों के पसीने और गंदगी उस पानी में मिला होता हैं, जो आपके बच्चे के सेहत पर काफी गलत प्रभाव डालते हैं. इसलिए कोशिश करें कि बच्चों को स्विमिंग पूल या वाटर पार्क ले जाने की बजाय किसी खुले पार्क में लेकर जाए और उन्हें ठंडी हवा का अहसास कराएं....

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link