कैसी होगी T20 World cup 2024 में सभी देशों के खिलाड़ियों की जर्सी!
T20 World Cup Team Jursey: 1 जून 2024 से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों की जर्सी फाइनल कर ली गई है. और इसे ICC ने अपने आधिकारिक पेज पर पोस्ट कर दिया है. क्रिकेट के दिवाने काफी वक्त से इस बात का इंतेजार कर रहे थे कि उनकी फेवरेट टीम इस बार किस तरह के जर्सी में मैदान में उतर रही हैं. इस बार का टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम का चयन भी हो गया है. देखें वीडयो