T20 World Cup Winner List: 7 बार खेला जा चुका है T20 World Cup, जानें कब कौन बना विजेता?
Oct 23, 2022, 12:37 PM IST
ICC T20 World Cup 2022 का आग़ाज़ होने जा रहा है. डिफेंडिंग चेम्पियन ऑस्ट्रेलिया को इस बार मेज़बानी का मौका मिला है. क्रिकेट फैंस जहां अगले हफ्ते से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बेताब हैं, वहीं इस कप में शामिल होने वाली टीमों की नजर इस कप पर है. खैर यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा कि आखिर कौन इस कप को अपने नाम करेगा. इससे पहले हम आपको अब तक इस टूर्नामेंट के विनर के बारे में बताने जा रहे हैं. पहली बार टी-20 वर्ल्डकप साल 2007 में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत हासिल की थी. 2007 में, पहले टी 20 विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी जिसमें भारत ने एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराया था. 2009 का विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया गया था जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था. 2010 में टी20 विश्व कप वेस्ट इंडीज़ में हुआ था, जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड फाइनल में आमने सामने थे और अंग्रेजी टीम जीती थी. 2012 का टी-20 विश्व कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था, जहां वेस्टइंडीज ने अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को हराकर दूसरी टी-20 चैंपियन बना था. बांग्लादेश को 2014 टी-20 विश्व कप के लिए चुना गया था, जहां श्रीलंका भारत को हराकर विजेता बना था. 2016 का टी-20 विश्व कप भारत में आयोजित किया गया था जहां वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया और चैंपियन बना. ऑस्ट्रेलिया ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया और बाद में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की.