Sharda Sinha Song: `तार बिजली से पतले हमारे पिया` सिंगर शारदा सिन्हा ने केले के बगान में गाया अद्भुत गाना, लोगों ने की जमकर तारीफ
Jul 25, 2023, 12:00 PM IST
Sharda Sinha Song: भोजपुरी सिंगर शारदा सिन्हा ने एक नया गाना गाया है. "हमरो बलमुआ किसान" नाम का गाना गाकर शारदा सिन्हा ने सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने केले के बगान में गाया गया. आपको बता दें कि शारदा सिन्हा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर का मशहूर गाना "तार बिजली से पतले हमारे पिया" गाया है. देखें वीडियो