Sonipat: दर्जी पर लगा एक करोड़ रुपये जीएसटी चोरी करने का आरोप, नोटिस देख हुआ बेहोश!
Nov 21, 2022, 17:00 PM IST
Sonipat News: सोनीपत की खरखौदा विधान सभा क्षेत्र के गांव मटिंडू के रहने वाले दर्जी को आयकर विभाग ने क़रीब एक करोड़ रुपये जीएसटी फर्जीवाड़ा करने का नोटिस भेजा है, जिसे देखकर दर्जी व उनके परिवार के होश उड़े हुए हैं. दर्जी पवन कुमार (Pawan Kumar) का कहना है कि वह कपड़े सिलकर पांच से सात हजार रुपये महीने कमाता है. ऐसे में उसकी समझ से बाहर है कि उसने कोई फर्म बनाकर जीएसटी की चोरी कैसे की है. पवन के मुताबिक किसी व्यक्ति ने उनकी आईडी को गलत प्रयोग करते हुए यह सब किया है. वह इस बारे में पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर शिकायत देगा. आयकर विभाग की तरफ से उन्हें जो नोटिस भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि उसके दस्तावेजों पर जो फर्म बनी हुई है, उसने क़रीब 1 करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी की है. पवन कुमार का कहना है कि उसके पैनकार्ड व आधार कार्ड से फरीदाबाद के किसी युवक ने फ़र्जीवाडा करके फर्म बना ली और जीएसटी चोरी किया....