Taj Mahal Bomb Threat: ताज महल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ACP ताज ने दी पूरी जानकारी
रीतिका सिंह Tue, 03 Dec 2024-4:49 pm,
Taj Mahal Bomb Threat: आगरा में ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी आज ईमेल के जरिए आई है. इसकी जानकारी ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि "पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है. उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है. आगे की जांच की जा रही है..." देखें वीडियो..