Shahjahan Urs: शाहजहां के उर्स पर पेश की गई हिंदुस्तानी सतरंगी चादर, सभी धर्मों के लोग हुए शामिल!
Feb 08, 2024, 19:40 PM IST
Shahjahan urs: दुनिया के आठ अजूबों में से एक ताजमहल को बनवाने वाले मुगल बादशाह शाहजहां का आज 369वां उर्स मनाया गया. इस मौके पर तमाम धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं शाहजहां के मकबरे पर हिंदुस्तानी सतरंगी चादर पेश की गई. इस चादर को सभी समाज के लोग मिलकर बनाते हैं. इसलिए इसका ये नाम पड़ा है. इस चादर की लंबाई 1560 मीटर है.