तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात सुनते ही आग बबूला हुए ओवैसी, कैमरे के सामने दिया बड़ा बयान!
Apr 24, 2023, 16:00 PM IST
Amit Shah Muslim Reservation: अमित शाह ने तेलंगाना में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर यहां बीजेपी की सरकार बनती है तो हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे, उन्होंने AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी की राजनीति मुसलमानों के इर्द-गिर्द धूमती है इसलिए वह सिर्फ मुसलमानों को बहकाने का काम करते हैं. इस पर असदउद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का ये काम ही है कि मुस्लिम बच्चों को आगे बढ़ने से रोका जाए वह गरीब बच्चों को देश के बड़े बड़े मुकाम पर नहीं पहुंचने देना चाहते हैं. इसलिए बीजेपी के पास ना तो कोई मुस्लिम एमपी है और ना ही कोई मिनिस्टर है. ये उनकी खुली खुली नफरत की निशानी है.