तालिबानियों ने बनाई अपनी पहली सुपरकार, लुक्स के मामले में देता है लैम्बॉर्गिनी को टक्कर
Talibani Super Car: सोशल मीडिया पर एक कार काफी सुर्खियां बटोर रहा है, खबरों का माने तो ये कार तालिबानियों द्वारा बनाई गई है, इसे तालिबानी अपनी पहली सुपरकार के रुप में लोगों के सामने पेश कर रहे हैं, इसका नाम माडा 9 है जिसे 30 इंजीनियरों की एक टीम ने पांच वर्षों की मेहनत के बाद बनाया है.लुक्स की बात करें तो ये बड़े बड़े सुपरकार्स को टक्कर दे सकता है..देखें वीडियो