Video: मौलाना ने तालिबानी अंदाज में उतारा महिला का भूत, हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे यूजर
Jan 19, 2023, 11:29 AM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मौलाना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मौलाना बच्चों की बंदूक लिए सामने बैठे शख्स पर निशाना लगा रहे हैं. बंदूक की आवाज पर सामने बैठी औरतें रिएक्ट भी करती हैं. दावा किया जा रहा है कि मौलाना बच्चों की बंदूक से महिलाओं का भूत उतार रहे हैं. वीडियो पर कुछ यूजर तंजिया लहजे में कमेंट कर रहे हैं. @Nehafolksinger_ नाम की यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि "यूपी में भूतों का एनकाउंटर? पाखंड का कोई धर्म नहीं होता."