IPL ओपनिंग में परफॉर्म करके रिटर्न हुईं Tamanna Bhatia, एयरपोर्ट पर हुईं स्टॉप, फैंस को दिया Flying Kiss
Apr 01, 2023, 23:07 PM IST
Tamanna Bhatia Spotted: मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया स्पॉट हुई हैं. वे सफेद क्रॉप टॉप और लूज जींस में नजर आ रही हैं. उन्होंने गोल्डन कलर का नेकलेस के साथ अपने लुक को पूरा किया है. आपको बता दें कि तमन्ना IPL के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करके वापस आई हैं. देखें