तमिलनाडु: 12वीं की छात्रा ने की स्कूल के हॉस्टल में खुदकुशी, इलाके में मचा हड़कंप

Jul 26, 2022, 01:49 AM IST

Tamil Nadu: 12th student commits suicide in school hostel, there is a stir in the area तमिलनाडु के एक और स्कूल में 12th की छात्रा की सुसाइड ने सबको हिलाकर रख दिया है. स्कूल कैम्पस में पिछले दो हफ्तों में यह दूसरा मामला है, जब किसी लड़की ने स्कूल में सुसाइड किया है. नया केस तिरुवल्लुर जिले के किलाचेरी का है. हालिया दिनों में तमिलनाडु में एक के बाद एक ख़ुदकुशी के तीन मामले सामने आ चुके हैं. आज तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में हॉस्टल के रूम में 17 साला तालिबा ने ख़ुदकुशी कर ली. ये तालिबा 12वीं जमाअत में पढ़ती थी. पुलिस का दावा है कि उसने मुबय्यना तौर पर ख़ुदकुशी की है. लाश मिलने के बाद वालिदेन हॉस्टल पहुंचे और एहतेजाज किया. इस दौरा बड़ी तादाद में पुलिस एहलकार की तैनाती की गई है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link