Taragiri Launch in Indian Navy: INS विक्रांत के बाद, भारतीय नौसेना में ताक़तवर `तारागिरी` लॉन्च
Sep 13, 2022, 20:24 PM IST
Taragiri Launch in Indian Navy: INS विक्रांत के मिलने का जश्न अभी ख़त्म भी नहीं हुआ था कि एक और जंगीजहाज नेवी में शामिल होनें जा रहा है, जिसका नाम है तारागिरी. Taragiri देश में P-17A फ्रिगेट के तहत बनने वाला तीसरा युद्धपोत है, जिसका निर्माण मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने किया. तारागिरी को आज लॉन्च कर दिया गया. गौरतलब है कि भारतीय नौसेना में तारागिरी अगस्त 2025 तक शामिल हो जाएगा. कई आधुनिक तकनीति से लैस तारागिरी को इंटीग्रेटेड कंस्ट्रक्शन मेथेडेलॉजी से बनाया गया है. देखें खबर