Target Killing: कश्मीरी पंडित पर टारगेट करना बिल्कुल गलत- अल्ताफ ठाकुर
Target Killing on Kashmir: दक्षिणी कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में पुराण कृष्ण भट्ट (Puran Krishna Bhatt) की आतंकियों द्वारा हत्या करने पर सभी राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है. श्रीनगर में राजनीतिक दलों में भाजपा और आम आदमी नेशनल कांफ्रेंस PDP ने पंडित पुराण कृष्ण की हत्या को अफसोसनाक करार दिया उन्होंने कहा कि इस तरह के तत्वों को रोकने की जरूरत है भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर (Altaf Thakur) ने पुराण कृष्ण भट्ट के जिम्मेदार पाकिस्तान को ठहराया उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बौखलाहट में आकर इस तरह की हरकत कर रहा है....