Target Killing: पाकिस्तान की कश्मीर में अशांति फैलाने की नई योजना है टारगेट किलिंग्स!

Tue, 16 Aug 2022-11:48 pm,

Target Killing in Kashmir: वादिए कश्मीर से पंडितों को डराने के लिए एक बार फिर से दहशतगर्दो ने टारगेट किलिंग्स की वारदात को अंजाम दिया. शोपियां में मंगलवार को आतंकियों ने दो भाइयों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, छोटेपोरा इलाके में दोनों भाई सेब के बगान में काम कर रहे थे. इस दौरान वहां कुछ आतंकी आए और फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से एक भाई की मौत हो गई. उसकी पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई है. वह चार बेटियों के पिता थे. वहीं, उनका भाई पीतांबर नाथ पंडित उर्फ पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घाटी में लगातार क्यों हो रही टारगेट किलिंग्स के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, टारगेटेड किलिंग पाकिस्तान की कश्मीर में अशांति फैलाने की नई योजना है. माना जा रहा है कि इसका मकसद, आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजनाओं पर पानी फेरना है. आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में टारगेटेड किलिंग कि घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें खासतौर पर आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों, प्रवासी कामगारों और यहां तक कि सरकार या पुलिस में काम करने वाले उन स्थानीय मुस्लिमों को भी सॉफ्ट टागरेट बनाया है, जिन्हें वे भारत का करीबी मानते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link