तौसीफ को भारी पड़ा नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाना, विधायक जी ने दी खतरनाक सजा!
Aug 09, 2023, 09:41 AM IST
Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के जरमुंडी विधानसभा के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता देवेंद्र कुंवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा भीड़ के बीच पंचायती करते हुए एक युवक की पिटाई और लात मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं एक जगह युवक से थूक चटवाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल है, जिसकी पुष्टि ज़ी मीडिया नहीं करता, लेकिन इस मामले में विधायक देवेंद्र कुंवर का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि यह लड़का बगल के ही गांव साधुडीह का रहने वाला है. इसका नाम तौसीफ है. उसके पिताजी मेरे जमीन पर फल दुकान चलाते हैं. रविवार को गांव के ही स्वर्णकार समाज के कुछ लोगों ने मुझे जाकर शिकायत की कि तौसीफ नदी में स्नान करने वाली महिलाओं का वीडियो बनाता है. वे सभी तौसीफ को मेरे पास ले कर आये और हमने पंचायती की. इस पंचायती में जमा लोग तौसीफ के प्रति ग्रामीण काफी उग्र थे. वे ही उसे थूक कर चटवाने का दबाव दे रहे थे. साथ ही सिर मुंडन कर गांव में घुमाने की बात कर रहे थे. सभी लोग ज्यादा आक्रोश में आकर इसकी पिटाई न करने लगे इसीलिए मैंने उसे लात से मार दी पूर्व विधायक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि माहौल को खराब देख पंचायती के बाद मैं उसे अपने घर पर भी ले गया था.