जितने की गाड़ी नहीं, उससे ज्यादा आपसे टैक्स वसूल लेती है सरकार; हिसाब जानकर ठगा हुआ करेंगे महसूस!
Taxes on Buying New Car: मिडिल क्लॉस के कुछ बड़े सपनों में एक सपना होता है खुद की कार खरीदना का. लोग इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी सारी जमा पूंजी भी लगा देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब आप शोरुम से कोई कार खरीदते हैं तो आपको उस कार की कीमत का एक बड़ा हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में देना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सरकार कौन सी गाड़ी पर कितना टैक्स लेती है.