Audi Chai Wala: चाय बेचना अब पेशा नहीं शौक है. Audi से आकर शख्स ने बेची चाय तो लोग हुए हैरान!
Audi Chai Wala: आज कल युवाओं को जब नौकरी नहीं मिलती है, तो उनके नजर में सबसे आसान काम होता है चाय बेचना, और सब अपने-अपने हिसाब से चाय की दुकान का नाम लिखते हैं. कोई MBA Chai Wala तो कोई M.A.Chai Wala लेकिन इस बार एक ऐसे शख्स ने चाय की दुकान खोली है, जिसे देख सभी हैरान है. दरअसल इस बार एक शख्स ने अपनी Audi में चाय बेचना शुरू कर दिया. जब लोगों ने Audi में चाय बेचते देखा तो सभी को हैरानी हुई. सोशल मीडिया में ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो