Trending Teaching Method Video: अगर इस तरह होगी पढ़ाई, तो सारे बनेंगे आइंस्टाइन!
Nov 12, 2022, 12:16 PM IST
Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में एक टीचर को बड़े अनोखे तरीके से पढ़ाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देखकर लोग बोलते नहीं रुक रहे हैं कि काश ऐसे टीचर हमें भी मिलते. स्कूल में पढ़ाई के समय कई विषय ऐसे होते हैं, जिसे समझ पाना छात्रों के लिए बिलकुल आसान नहीं होता. उन कठिन विषयों में से एक भौतिकी विषय (Physics) भी है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस टीचर ने इस मुश्किल विषय को पढ़ाने के आसान तरिका खोज लिया है. देखें वीडियो