शिक्षकों का सरकार के खिलाफ विरोध, कहा पढ़ाने के अलावा नहीं करेंगे कोई काम!
Dec 29, 2022, 23:20 PM IST
Haryana News: हरियाणा के जीन्द के एकलव्य स्टेडियम में आज हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के बैनर तले राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में हजारों की भीड़ उमड़ी, शिक्षा बचाओ, स्कूल बचाओ के नारे के साथ पूरे प्रदेश से जुटे इन अध्यापकों ने कई बड़े फैसले लिए. अध्यापकों का कहना था कि जब तक शिक्षा नीति वापस नहीं ली जाती तब तक उनका आंदोलन पीछे हटने वाला नहीं है. राज्य स्तरीय रैली में फैसला लिया गया कि अध्यापक अब पढाई के अलावा कोई दूसरा काम नहीं करेंगे, सरकार कोई काम देगी तो उन सभी कामों का पूरा विरोध किया जाएगा. 23 अप्रैल से शिक्षा मंत्री के आवास पर क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा. यहां लगातार भूख हड़ताल चलेगी इसके साथ-साथ राज्य स्तरीय रैली में एक और बड़ा फैसला लिया गया. वह यह है कि इस बार 2024 के चुनाव में इस सरकार को वोट की चोट देंगे, इस खबर को कवर किया है ज़ी मीडिया के संवाददाता राजकुमार गोयल ने!