Team India Dance video: ईशान किशन ने अपने डांस से किया नोरा फतेही को फेल!
Aug 23, 2022, 15:25 PM IST
Team India Dance: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 के अंतर से जीत हासिल करने के बाद ऐसा डांस किया कि पूरा सोशल मीडिया झूम उठा, शिखर धवन के साथ साथ ईशान किशन ने भी नोरा की स्टाइल में डांस किया है, वहीं अपने पहले शतक की खुशी में शुभमन गिल ने भी जमकर ठुमके लगाए. शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में 130 रनों के साथ अपना पहला शतक भी लगाया.