वैज्ञानिकों की वजह से नहीं, इनकी वजह से चांद पर लैंड हुआ चंद्रयान-3; तेजप्रताप ने ये क्या कह दिया!
Aug 26, 2023, 10:55 AM IST
Chandrayaan-3: बिहार सरकार में मंत्री और राजद के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का एक बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस बयान में तेज प्रताप यादव कह रहे हैं कि चंद्र भगवान की कृपा से चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग हुई है. अगर उनकी कृपा नहीं होती तो चन्द्रयान वहाँ नहीं पहुँचता. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी वैज्ञानिक को धन्यवाद देता हूं, जो इस काम में रात दिन मेहनत कर रहे थे. उनके इस बयान के बाद लगातार विपक्षी पार्टियां उनपर हमला कर रही है.