Tejas Aircraft: दुनिया भर के आसमान में दहाड़ेगा अपना `तेजस`
Aug 08, 2022, 12:35 PM IST
Tejas Aircraft: अब तक आपने रुस अमेरिका के जदीद तकनीक से लेस हथियारों और एयरक्राफ्ट्स के बहुत चर्चे सुने होगें. लेकिन आज अब आपको दिखाने जा रहे है एक ऐसी रिपोर्ट, जिसमें अमेरिका समेत 6 अन्य देश भारत के फाइटर जेट के दिवाने हो गए है. आखिर कौन सा जेट है वो, जिसकी ताकत ने सुपर पॉवर अमेरिका को भी अपना मुरीद बना दिया. जानने के लिए देखें वीडियो