भाजपा को वोट देने वाले बयान पर तेजस्वी की सफाई, INDIA गठबंधन पर कह दी बड़ी बात!
Tejashwi Yadav: सोशल मीडिया पर राजद नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुर्णियां की जनता से कह रहे हैं कि या तो INDIA गठबंधन को वोट करो या फिर एनडीए को वोट कर दो. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा शुरू हो गई कि तेजस्वी भी नीतीश की तरह भाजपा का समर्थन कर रहे हैं. इस बारे में जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "2017 में नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया, सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था, सिर्फ भाजपा को भगाने के लिए. भाजपा सबसे ज्यादा बिहार में राजद से डरती है. देश में INDIA और NDA के बीच लड़ाई है, INDIA गठबंधन संविधान बचाना चाहती है और NDA संविधान खत्म करना चाहती है.