Tejashwi Yadav cricket: राजनीति से दूर क्रिकेट का मजा लेते तेजस्वी !
Jul 18, 2022, 18:26 PM IST
Tejashwi Yadav cricket: Tejashwi Yadav enjoying cricket away from politics! बिहार की राजनीति में सबसे उभारता हुआ चेहरा तेजस्वी यादव भले ही अपनी बेबाक बोली से सबका दिल जीत लेते हैं लेकिन जब भी उन्हें इन सब चीजों से फुर्सत मिलती वह अपना अधूरा सपना पूरा करने मैदान में उतर जाते हैं जी हां मैं बात कर रहा हूं किक्रेट की, शायद बहुत लोगों को पता नहीं है कि किक्रेट तेजेस्वी की पहली पसंद थी और वह एक किक्रेटर बनना चाहते थे, लेकिन वक्त और हालात साथ नहीं दिया और वह अपने पिता की विरासत में मिली राजनीति में छक्का लगाने आ गए और अपने बल्लेबाजी से विपक्ष की नींद खराब करते रहते हैं.