Tejashwi Yadav: भाजपा के `संकल्प पत्र` पर तेजस्वी हुए आग बबूला, कह दी बड़ी बात!
Tejashwi on BJP Manifesto: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि "60% देश में युवा हैं जिनके बारे में कोई जिक्र नहीं है. कितनी नौकरी देंगे या नहीं देंगे इसकी चर्चा नहीं है. बिहार के साथ-साथ जितने गरीब प्रदेश हैं, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं है केवल इधर-उधर की बातें हैं. बिहार की जनता के लिए उस घोषणापत्र में क्या है?. महंगाई और गरीबी को कैसे खत्म करेंगे, इसका भी कोई जिक्र नहीं है. भाजपा के लोगों ने 10 सालों में क्या-क्या नहीं कहा लेकिन क्या-क्या किया है ये सबको पता है. फूड सिक्योरिटी बिल कांग्रेस के जमाने से है भाजपा अलग से क्या कर रहे हैं?."