Tejashwi Yadav: योगी आदित्यनाथ पर भड़के तेजस्वी, कहा यूपी में घंटी बजाओ, नौकरी के लिए बिहार आओ!
Nov 27, 2023, 17:51 PM IST
Tejashwi Yadav Statement on CM Yogi: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस बयान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साध रहे हैं.तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी के लोग अब वहां के सीएम से परेशान हो गए हैं, और वह खुद कहने लगे हैं कि योगी सिर्फ घंटा बजाते रहेंगे और नौकरी के लिए हमें बिहार आना पड़ता है. उन्होंने कहा कि घंटी बजाने के पेट नहीं भरता, मंदिर-मस्जिद से पेट नहीं भरता, ठीक है आस्था है, लेकिन पूजा-पाठ कोई दिखावे की चीज नहीं है. लेकिन ये लोग सिर्फ दिखावा करते हैं.