Video: 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों को सरकारी नौकरी देकर हमने विश्व रिकॉर्ड बनाया है!
Tejashwi Yadav: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने "पहले चरण में 1,20,000 और सिर्फ 70 दिन बाद दूसरे चरण में 96,000 यानी करीब दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को सरकारी नौकरी दी है. ये एक ऐतिहासिक काम है. मुझे नहीं लगता कि भारत या दुनिया में किसी भी सरकार ने किसी भी विभाग में इस तरह लाखों नौकरियां दी है. यह एक विश्व रिकॉर्ड है, जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने बनाया गया है."