Tejashwi Yadav: फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव ने गाया `न छेड़ो हमें, हम सताए हुए हैं...`
Feb 11, 2024, 19:39 PM IST
Tejashwi Yadav: 12 फरवरी को एनडीए सरकार सदन में फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. इससे पहले RJD, JDU, और BJP अपने विधायकों को ट्रेनिंग और लंच कराने में व्यस्त रख रही है. ऐसे में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह अपने विधायकों के साथ गिटार बजाकर गाना गा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने "न छेड़ो हमें, हम सताए हुए हैं..." गाना गाकर विपक्षी पार्टियों के आगाह किया है. देखें वीडियो