Video: भारी वजन की वजह से तालाब की मिट्टी में फंसे भाजपा नेता, खुद को बताया बड़ी मछली!
Feb 10, 2024, 17:49 PM IST
Temjen Imna Along: सोशल मीडिया पर भाजपा नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक तलाब से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से उनका शरीर मिट्टी में धंस रहा है. तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को निकालने के लिए दो लोग काफी जोर लगाते हैं. काफी देर की मशक्कत के बाद नेता जी को बाहर निकाला जाता है. इस वीडियो को खुद तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और खुद का मजाक भी उड़ाया. नेता जी ने खुद को इस तलाब की सबसे बड़ी मछली कहा है.