Telangana Train Fire: तेलंगाना के फलकनुमा एक्सप्रेस में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बची लोगों की जान
Jul 07, 2023, 15:07 PM IST
Telangana Train Fire: तेलंगाना में ट्रेन में आग लग गई है. फलकनुमा एक्सप्रेस में भयंकर आग लग गई. आग तेलंगाना के यदाद्री जिले में लगी है. ट्रेन का 3 स्लीपर कोच पूरी तरह जल गया. हालांकि सभी मुसाफिरों को महफूज बाहर निकाल लिया. देखें रिपोर्ट