Tesla car dance: टेस्ला की कारों पर चढ़ा `नाटू नाटू` का खुमार, हेडलाइट्स ऑन करके किया New Jersey में डांस!
Mar 21, 2023, 12:42 PM IST
Tesla car dance on Naatu Naatu: पूरी दुनिया ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू नाटू' पर ठुमके लगा रही है, आए दिन सोशल मीडिया पर भी वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में अब 'नाटू नाटू' पर एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला की कारें 'नाटू नाटू'पर लाइट परफॉर्मेंस करके एक रिकॉर्ड बना दिया है. इस वीडियो में कारों की टाइमिंग से लोग हैरान करने वाला है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अपने दोस्तों में शेयर भी कर रहे हैं. देखें वीडियो