Jammu & Kashmir: करोड़ों की सरकारी ज़मीन को प्रशासन ने कराया आज़ाद!
Nov 13, 2022, 15:58 PM IST
Jammu & Kashmir News: सीमावर्ती पुंछ ज़िले के मेंढर सब डिवीज़न में प्रशासन एवं राजस्व विभाग ने पुलिस की मदद से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया है. इस दौरान अभी तक की कार्रवाई में आठ कनाल सरकारी ज़मीन को आज़ाद कराया गया है. कब्जों से आज़ाद कराई गई ज़मीन की क़ीमत क़रीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब प्रशासन द्वारा ज़मीन पर सरकारी ज़मीन होने का बोर्ड लगा दिया है. गैर क़ानूनी क़ब्जा विरोधी अभियान को लेकर एसडीएम मेंढर जहांगीर अहमद ख़ान का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा जब तक हम सभी सरकारी ज़मीन पर से लोगों द्वारा अवैध किए क़ब्जे को हटा ना दें.